Gonda News : आजाद नगर मोहल्ले को कराया गया सेनेटाइज

संवाददाता
गोण्डा। थाना कोतवाली नगर के क्षेत्र के अन्तर्गत आजाद नगर मोहल्ले में शनिवार की रात एक कोरोना मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन की तरफ से आज मोहल्ले को सेनेटाइज कराया गया। मरीज के रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट पद पर काम करने के कारण रेल विभाग में भी हड़कम्प मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट पद पर कार्यरत एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने उसे कोविड-19 लेबल वन अस्पताल में भर्ती कराया है। बताते हैं कि उसकी तबियत खराब होने के बाद उसकी जांच कराई गई थी। इससे पहले वह ड्यूटी पर था। उसके साथ काम करने वाले कुछ रेल कर्मियों को भी क्वारंटीन में रखा गया है। सीनियर डीएमई आनंद प्रकाश सोनी ने बताया कि असिस्टेंट लोको पायलट ने एक जुलाई तक गोण्डा-गंगाधाम व गोण्डा-सुभागपुर के बीच में ट्रेन का संचालन कर रहा था। दो जुलाई को उसकी तबियत खराब होने के बाद चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था। चार जुलाई की रात रिपोर्ट आने के बाद वह कोरोना संक्रमित मिला। संक्रमित सहायक ट्रेन चालक के साथ में कार्य करने वाले एक असिस्टेंट लोको पायलट व एक गार्ड को भी क्वारटीन में रखा गया है। इस सूचना के बाद से रेल प्रशासन व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम संबंधित इलाके में नजर रख रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसके सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। लोको शेड को फिलहाल बंद करते हुए वहां भी सैनिटाइजेशन कराया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद रेलवे में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

error: Content is protected !!