Gonda News : आचरण नियमावली का पालन न करने पर आयुक्त नाराज
संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने बताया है कि यह बात संज्ञान में आयी है कि मण्डल में कतिपय स्वयं सेवी संगठनों, ट्रस्टों एवं अन्य संगठनों द्वारा अपनी ओर से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए फोटो के साथ प्रशंसा पत्र तैयार कर उन्हें भेंट करने का प्रयास किया जाता है और कुछ मामलों में सम्बन्धित द्वारा उन्हें ले भी लिया जाता है। यह आचारण कदापि उचित एवं नियमानुकूल नहीं है तथा कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है। आयुक्त ने मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि इस प्रकार के प्रशंसा पत्र आदि ग्रहण न करें तथा प्रत्येक दशा में कर्मचारी आचरण नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करें।