Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: अविका ने कत्थक में राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहिचान

Gonda News: अविका ने कत्थक में राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहिचान

कला समीक्षकों ने की बाल कलाकार की सराहना

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जनपद में कला व संगीत के क्षेत्र में जिन कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है, उनमें 12 वर्षीय बाल नृत्यांगना अविका सुरभित का प्रमुख स्थान है। नगर के सुभाष नगर निवासी पत्रकार सौरभ श्रीवास्तव व रश्मि श्रीवास्तव की पुत्री अविका सुरभित फातिमा कालेज में आठवीं की छात्रा है। 09 अगस्त 2008 को जन्मी अविका को नृत्य-संगीत में बचपन से ही अभिरुचि के कारण नगर के संगीत विद्यालय में चार वर्ष की अवस्था में संगीत प्रशिक्षण के लिए दाखिला लिया। जहां वह वर्षों से संगीत शिक्षिका लक्ष्मी श्रीवास्तव (अब स्वर्गीय) के निर्देशन में कत्थक का अभ्यास कर नृत्य की बारीकियां सीखी। प्रयाग संगीत विद्यालय से नृत्य में डिप्लोमा लेकर वह इन दिनों घर पर ही संगीत साधना कर रही है। अविका द्वारा प्रस्तुत भगवान राम कृष्ण की बाल लीला, देवी वंदना व शिव चरित्र पर मोहक नृत्य प्रदर्शन पर कला समीक्षकों व संस्थाओं ने सराहना की है। बाल नृत्यांगना अविका के नृत्य मुदै में संगीत के सुर ताल के अनुरूप पद संचालन, चेहरे पर भावानुकूल लास्य-रौद्र रूप मोहक स्वरूप देखकर दर्शक मुग्ध है रहे हैं। अविका कत्थक साधना के साथ अवधी की समृद्धि परम्परा में लोक संगीत पर भी गायन की साधना कर रही हैं। देश-प्रदेश के दो दर्जन से अधिक संस्थाओं व प्रतिष्ठित मंच पर सम्मानित व पुरुस्कृत हो चुकी अविका अपनी कला के बारे में कहती है कि कोरोना महामारी से पिछले डेढ़ वर्षों से बच्चों की शिक्षा व कला रंगमंच का बहुत नुकसान हुआ है। सांस्कृतिक आयोजन आनलाइन तक सीमित हो जाने के कारण उसे घर में अभ्यास करना पड़ता है। अभी हाल में पिछले 06 जुलाई को दोपहर एक बजे कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के तत्वावधान में मेरा एक घंटे का आन लाइन लाइव प्रसारण पर आयोजकों ने प्रोत्साहन दिया है।
अविका सुरभित के नाम दर्ज उपलब्धियां :
1-एसपी एसोसिएट्स लखनऊ द्वारा डांस में एवार्ड।
2-गोण्डा महोत्सव में डीएम द्वारा पुरस्कार।
3-सूर्य इवेंट्स एवं फ़िल्म प्रो लखनऊ में डांस में पुरस्कार।
4-मेगा सिंगिंग एंड डांस लखनऊ में एवार्ड।
5-एमआर एवेंजर्स डांस एकेडमी में पुरस्कार।
6-फातिमा स्कूल में फैशन शो में पुरस्कार।
7-चित्रगुप्त सभा द्वारा होली मेला में डांस में प्रथम पुरस्कार।
8-रोटरी क्लब गोण्डा द्वारा डांस में प्रथम पुरस्कार।
9-पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में स्पेशल डांस सूर्या इवेंट्स एवम फ़िल्म प्रोडक्शन लखनऊ में पुरस्कार।
10-डिजाइनर वीक 2020 में डांस में स्पेशल पुरस्कार।
11-कोंच ऑनलाइन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2020 में डांस प्रस्तुति, वीवर्स दूरदर्शन पर एवम मीडिया में कवरेज रिजल्ट लिस्ट में पांचवे नंबर पर
12-आर्यन फ़िल्म प्रोडक्शन मुम्बई बैनर स्व ऋषि कपूर एवं इरफान खान की याद में हुनर के हुनरबाज ऑनलाइन डांस 2020 में द्वितीय रनरअप रही।
13-अंजलि फ़िल्म प्रोडक्शन लखनऊ 2020 के फेसबुक पेज पर लाइव डांस किया।
14-यूथ हास्टल तुलसीपुर 2020 द्वारा पर्यावरण सरंक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता में सार्टिफिकेट प्राप्त किया।
15-स्पिलिट फ्री इंडिया मूमेंट2020 द्वारा कोरोना योद्धा के लिये सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
16-कोंच ऑनलाइन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में कोंच रत्न से विभूषित किया गया।
17-इंडियाज टॉप टैलेंट आफ क़वारन्टीन 2020 द्वारा ऑनलाइन डांस सार्टिफिकेट प्राप्त किया।
18-स्टार क्रिएशन एंटरटेनमेंट लखनऊ द्वरा आयोजित 2020 में सम्मानित।
19-अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरल केयर सुपर डॉटर अवार्ड2020 प्राप्त किया।
20-वी के मिश्रा आर्यन फिल्म प्रोडक्शन के तत्वावधान में महिला दिवस पर 16 मार्च 21 को मुम्बई में श्री नारी सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया।
21-अग्रवाल महासभा द्वारा अप्रैल 2021 में बलरामपुर में होली मिलन समारोह में विशेष सम्मान।
22-भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा) कोंच द्वारा बाल एवम युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला 2021 में प्रतिभाग किया।
23-ऑनलाइन किड्स टैलेंट कम्पटीशन फोकस एक्ससिलेन्स एवार्ड 2021 प्राप्त किया।
24-सिटीसीएस ग्रुप लखनऊ के 21 जून 2021 को योगा डे के सार्टिफिकेट आफ पार्टिसिपेशन अवार्ड द्वारा सम्मानित।
25-कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टीवल द्वारा 6 जुलाई 2021 को ऑनलाइन एक घंटे का अनवरत नृत्य प्रदर्शन।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular