Gonda News: अवध विश्व विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव की गतिविधियां तेज
अध्यक्ष पद के दावेदार डा. मंशाराम वर्मा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। विभिन्न पदो ंके दावेदार अपने-अपने घोषणा पत्र व चुनावी वायदों को लेकर जनसम्पर्क में जुट गए हैं। इसी क्रम में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा के संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंशाराम वर्मा भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के शिक्षकां से एक बार अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : काबुल से भारत के लिए बहुत बुरी खबर!
‘हिन्दुस्तान डेली न्यूज’ से वार्ता करते हुए डा. वर्मा ने कहा कि समूह में रहना प्राणियों की प्राकृतिक विशेषता है। मनुष्य जैसे-जैसे अपने मस्तिष्क को उन्नत करता गया, उसमें विचार की क्षमता और सामूहिक उद्देश्य को प्राप्त करने की भावना प्रबल होती गई। यही भावना समूह, ग्राम, राज्य और राष्ट्र की संकल्पना को साकार कर रही है। सामूहिक लक्ष्य के लिए सामूहिक प्रयास हेतु एक व्यवस्थित संगठन एवं संघ का निर्माण होता है। संभवतः इसीलिए कहा गया होगा-संघे शक्तिः युगे-युगे। इन्हीं सामूहिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए 1978 में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ का निर्माण हमारे आदरणीय पूर्व वरिष्ठ शिक्षक वन्धुओं ने किया होगा। उन्होंने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ का गौरवशाली इतिहास रहा है, किन्तु निर्मल जल भी ठहराव में रहने पर विसंगतियों से युक्त हो जाता है। कभी-कभी यही ठहराव रूढ़ि बनकर उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाने लगता है, जो शिक्षक संघ के मूल उद्देश्य शिक्षक-हितों के विपरीत हो जाता है। इन्हीं सब विसंगतियों को देखते हुए मैं शिक्षक-संघ को मजबूत करने हेतु, संविधान को जीवन्त करने हेतु, पिछले चुनावों में डेलीगेट परंपरा में दो बार प्रत्याशी रहा। डेलीगेट परम्परा को समाप्त कराने और आम शिक्षकों द्वारा चुनाव कराने के लिए 2017 में बहराइच के चुनाव से पहले ही मैंने लगभग 150 शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र फुपुक्टा को प्रेषित किया था, जिस पर फुपुक्टा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने आश्वासन दिया था कि इस चुनाव के बाद अगला चुनाव आम शिक्षकों द्वारा ही सम्पन्न होगा। उसी के पालन के अनुक्रम में पूर्व पदाधिकारियों ने बहराइच में आम सभा के समक्ष आम शिक्षकों द्वारा अगला चुनाव कराने की घोषणा की थी। डा. वर्मा ने कहा कि आगामी शिक्षक संघ निर्वाचन में वह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं और अवसर मिलने पर मौजूदा शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु कुछ ठोस करने की कोशिश करूंगा।
यह भी पढ़ें : जल्द SC में शामिल होंगी ये OBC जातियां, राजाज्ञा जारी करने की तैयारी
डा. वर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि समस्त महाविद्यालयों की इकाइयों के साथ बैठक कर शिक्षकों की समस्याओं की सूची तैयार किया जाय और विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रस्ताव में सम्मिलित कराते हुए यथासंभव उनका निदान कराया जाय। अतिरिक्त लाभ के पदों से स्वयं को दूर रखना। विश्वविद्यालय से शिक्षकों को प्राप्त होने वाले समस्त लाभ के कार्यों में न्यूनतम योग्यता धारित करने पर समान रूप से वरिष्ठता क्रम से लागू करवाना। योग्यता पूर्ण करने वाले प्रत्येक शिक्षक साथियों को शोध-निर्देशक नियुक्त करवाना। नवागत शिक्षक साथियों की वेतन कटौतियों की समस्याओं जैसे एनपीएस आदि का निराकरण करवाना। शिक्षक संघ के संविधान के उन समस्त धाराओं एवं अनुच्छेदों का शिक्षक-हित में उपयोग करना, जो शिक्षक-हित को इंगित करती हैं। शिक्षक संघ संविधान को जीवन्त करना। शिक्षक साथियों की आवाज का समर्थन करते हुए, शिक्षक-संघ का आगामी चुनाव, शिक्षक-कल्याण-कोष के करोड़ों रूपए से बने शिक्षक-संघ भवन में संपन्न कराना। शिक्षक कल्याण कोष से समान रूप पीड़ित सदस्यों को समान रूप एवं पारदर्शी ढंग से सहायता दिलवाना। शिक्षकों की वर्षों से लम्बित भुगतानों का यथाशीघ्र निस्तारण करवाना। शिक्षक-संघ भवन में शिक्षकों के उपयोग हेतु फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था कराना। हर हाथ में संविधान के नारे के साथ सभी सम्मानित शिक्षकों को शिक्षक-संघ संविधान की प्रति उपलब्ध कराना। सप्ताह में एक दिन शिक्षक साथियों की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षक संघ भवन में उपलब्ध रहना। अन्य विश्वविद्यालयों की भांति अपने विश्वविद्यालय में भी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की स्थापना हेतु प्रयास करना और स्थापित कराना। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ की ताकत शिक्षकों के हाथ में है और उन्हें ही संचालित करना है। मैं सभी विद्वान गुरुजनों और विदुषी बहनों से अपील करता हूं कि आप अपने अमूल्य मत, समर्थन और आशीर्वाद से मुझे संवलित करें। मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का जी-जान से प्रयास करूंगा।
यह भी पढ़ें : PET परीक्षा को लेकर DM सख्त, छोटी सी भी चूक पहुंचा सकती है जेल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310