Gonda News : अमरूद तोड़ने निकलीं दो बच्चियों के साथ रेप
संवाददाता
गोण्डा। जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा दो मासूम बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बालिकाओं को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
तरबगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में युवक ने छह व सात वर्ष की दो मासूम बालिकाओं के साथ गुरुवार देर शाम उस समय दुष्कर्म किया, जब वे घर से अमरूद तोड़ने के लिए घर से निकली थीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी दोनों को बहला फुसलाकर अपने घर बुला ले गया और उनके साथ दुष्कर्म किया। प्रकरण में स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।