Gonda News:स्वयं सहायता समूहों को मिला स्थानीय स्तर पर रोजगार

05 लाख 94 हजार से अधिक कार्ड धारकों को हर माह मिल रहा है राशन

संवाददाता

गोण्डा। कोरोना संकट के बीच सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन मुहैया कराने के साथ ही राशन वितरण में स्वयं सहायाता समूहों को वितरण की जिम्मेदारी देकर जहां एक ओर वितरण में पारदर्शिता लाने का काम किया जा रहा है, वहीं सरकार के इस कदम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को स्थानीय स्तर पर रेजगार उपलब्ध हो रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी वीरेन्द्र कुमार महान ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लागू किए गए लॉक डाउन में सरकार द्वारा हर गरीब को मुफ्त में राशन दिए जाने की व्यवस्था की गई, जिसके तहत नवम्बर माह में 12हजार 718.965 मीटरिक टन राशन तथा 580.829 मीटरिक टन चने का निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 64 हजार 708 अन्त्योदय कार्ड धारक तथा 5लाख 29 हजार567 राशन कार्ड धारकों सहित कुल 05 लाख 94 हजार 275 कार्डधारक हैं जिन्हें सरकार द्वारा राशन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह अन्त्योदय कार्ड धारकों के लिए 12 हजार 941 कुन्तल गेहूं तथा 9 हजार 705.75 कुन्तल चावल का वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को प्रतिमाह 70 हजार 919.85 कुन्तल गेहूं तथा 47 हजार 279.90 कुन्तल चावल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्रों को 12 हजार 718.965 कुन्तल गेहूं व 580.829 कुन्तल चने का वितरण का वितरण किया जा रहा है। डीएसओ ने यह भी बताया कि नगर क्षेत्र में 70 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1294 कोटे की दुकानों सहित कुल 1364 कोटे की दुकानों के माध्यम से जिले में राशन का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में 52 कोटे की दुकानें रिक्त हैं, 14 दुकानों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जबकि 17 कोटे की दुकानें वर्तमान में निलम्बित चल रही हैं।

error: Content is protected !!