Gonda News:सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी का अभियोग दर्ज
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के खरगूपुर थाने में न्यायालय के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। युवती का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गंगापुर गांव निवासी मुबारक अली, रफीक, पुल्लू हाजी, अकबर अली, मुन्ना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप के अनुसार, उसे 10 हजार रुपए मासिक वेतन पर मदरसे में नौकरी पर रखा था, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई वेतन नहीं दिया गया। केवल आश्वासन ही दिया जा रहा था। पीड़िता जब परेशान हो गयी तो उसने मदरसे के प्रधानाचार्य व प्रबंधक से हिसाब करके कार्य मुक्त करने के लिये कहा, तो मुबारक अली ने उससे आठ नवम्बर को मल्हीपुर के एक मदरसे में आने को कहा। पीड़िता समय पर नियत स्थान पर पहुंची तो आरोपितों द्वारा उसे चाय पीने के लिए दी गई। चाय पीते ही वह बेहोश हो गयी। जब उसे होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पीड़िता का आरोप है कि मुबारक अली ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो दिखाया उसे धमकी दी गयी कि यह बात किसी को बताया तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। उक्त वीडियो का फायदा उठाकर फर्जी तरीके से निकाहनामा तैयार कर उस जबरन हस्ताक्षर करा लिया। इसके बाद आरोपितों द्वारा दूसरे से भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। जिस पर पीड़िता अपने मायके चली आयी। पांच अगस्त 2020 को शाम चार बजे आरोपी उसके मायके पहुंचकर जबरदस्ती ले जाने लगे, जिसका पीड़िता ने विरोध किया और खरगूपुर थाने में तहरीर दी। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने उक्त छह आरोपियों ंके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया। थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि उक्त छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।