Gonda News:समर्पण निधि संकलन हेतु निकाली गई शोभा यात्रा

संवाददाता

गोण्डा। हिन्दू युवा वाहिनी हलधरमऊ द्वारा स्थान हनुमानगढ़ी मन्दिर पहाड़ापुर पर श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसका पहाड़ापुर चौराहे पर भब्य स्वागत किया गया। यात्रा कलवारी ग्राम पंचायत के सम्मय माता स्थान पर पहुँची जहां पर प्रधान सूर्य प्रकाश गोस्वामी द्वारा भब्य स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते हुए यात्रा को लेकर हनुमान गढ़ी मन्दिर गौरवा खुर्द पहुँचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी की आरती की। इसके पश्चात पहाड़ापुर में कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिन्दू जनमानस का आहवान किया कि निधि समर्पण में प्रत्येक परिवार अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र मन्दिर का निर्माण हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक मन्त्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर धनंजय मणि, विजय मिश्रा, अनिरुद्ध, रमेश सिंह कृष्ण कुमार तिवारी, अजय कुमार श्रीवास्तव शनि गुप्ता, दिलीप शुक्ला, प्रदीप कुमार, अवनीश शुक्ला, अंकुर प्रभात, उमाशंकर, रजनीश, सहदेव, पलन शुभम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढें : किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक है मसालों की खेती

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!