Gonda News:मिशन शक्ति के तहत सम्मानित हुईं उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 नारियां

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के शुभारम्भ के मौके पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की 75 नारियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और रक्षा बंधन देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व प्रदेश की राजधानी के इन्द्रा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने सभी जनपदों में आयोजित कार्यक्रम एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के लिये संचालित मिशन-शक्ति का तीसरा चरण आज से शुरू हुआ है, जो 31 दिसम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसबीएस रंगाराव, आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, डीएम मार्कंडेय शाही, एसपी संतोष मिश्रा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : पन्ना प्रमुख व बूथ अध्यक्ष रखेंगे जीत की आधारशिला-महेद्र सिंह

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलायें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुये अपने परिवार को अच्छे संस्कार दें तथा पुरुषों की भॉति सभी क्षेत्रों में उनके बराबर आकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि महिलायें पुरुषों के साथ बराबरी से कार्य करते हुये आगे बढे और किसी से अपने आप को कमजोर न समझे। उन्होंने कहा कि महिलाये प्रत्येक क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ रही है। आयुक्त देवीपाटन मंडल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिये अनेकों महत्वपूर्ण योजनायें एवं कार्यक्रम संचालित किये है, जिसमें बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, उनके भरण पोषण की व्यवस्था तथा विवाह तक सहायता दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें : ब्लाकों में वर्षों से तैनात APO हटे, तत्काल चार्ज लेने का आदेश

आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं हैं। वह हर कार्य धैर्य एवं साहस से कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलायें अपनी शक्ति को पहचानें और अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति तथा अपनी सुरक्षा के लिये जागरुक रहें। देश और प्रदेश की प्रगति में मातृशक्ति की भागीदारी अविस्मरणीय व महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उनके हितों के प्रति कटिबद्ध होकर कार्यकर रही है तथा महिलाओं के अधिकारों व उनके हितों में 125 विभिन्न योजनायें संचालित की है। वे जागरुक होकर इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। समाज में आगे बढकर उल्लेखनीय कार्य करें, जिससे उनको और अधिक सम्मान मिले तथा उनके द्वारा किये गये कार्यो से और भी महिलाओं को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं के हितों एवं उनकी सुरक्षा तथा सम्मान दिलाने के लिये बेहतर कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के हितो एवं उनके उत्पीडन तथा अन्य प्रकार की उनकी समस्याओं के प्रति गम्भीरता से सजग होकर कार्य करते हुये महिलाओं को महिला जन सुनवाई व अन्य माध्यमों के द्वारा सहायता प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली जिन 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया है, उसमें 11 महिला पुलिस कर्मी भी फ्रन्ट लाइन वर्कर के रूप में शामिल हैं। सभी महिलाओं को रक्षाबंधन के पावन पर्व के दृष्टिगत राखी व कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम यादव ने जनपद में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने एवं उनकी सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें : गोण्डा-लखनऊ के बीच सवारी गाड़ियों का संचलन जल्द

इस मौके पर डीएम मार्कंडेय शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी की सुरक्षा और उसकी गरिमा बनाये रखने के लिये कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि महिलायें किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा, असुरक्षा व परेशानी होने पर तत्काल 112 नम्बर डायल कर पुलिस की मदद प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया है कि महिलाओं की सुरक्षा, हितों तथा अनेको महत्वपूर्ण योजनाओं के लिये वूमेन हेल्प लाइन नं0 (181 व 1090), सीएम हेल्प लाइन नं0 (1076), कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, स्कूल चलो अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, मिशन सशक्तिकरण, आदि विभिन्न महिलाओं/बालिकाओं के उत्थान के लिये चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 112 की महिलाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा महिलाओं की सहायता हेतु सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है जिसमें प्रशिक्षित महिलायें कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें : उल्टी दस्त से बालिका की मौत, दो दर्जन बीमार

इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष सोनी ने बताया कि मिशन-शक्ति के तीसरे चरण के अर्न्तगत यह अभियान दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 तक संचालित किया जायेगा, जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुये उनकों और सशक्त बनाया जायेगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वयं सेवी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ सहित अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक कुलदीप सिंह, सांसद गोंडा के प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीआईओएस राकेश कुमार, मनोज उपाध्याय, दीपक दुबे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 12 के खिलाफ FIR

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!