Gonda News:बड़े हादसे के इंतजार में बिजली विभाग, खेतों में लटक रहे हाईटेंशन तार

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगाई के मजरा मूढ़ाडीहा में किसान अपने ही खेत हल नही चला पा रहे हैं। इसका कारण यह है कि जमीन से महज पांच फिट की ऊंचाई पर हाईटेंशन बिजली का तार लटक रहा है। इसकी उचित ऊंचाई के लिए बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया गया। विद्युत उपकेन्द्र राजापुर के अवर अभियन्ता तथा अधीक्षण अभियन्ता को भी सूचित किया जा चुका है, लेकिन विभाग के कानों में जूँ तक नही रेंगता। ग्रामीणों का कहना है कि करीब छः माह से यह बिजली का तार लटक रहा है, जिसकी वजह से खेत में ट्रैक्टर नहीं चल पा रहा है। धान की फसल बोने के लिए किसी तरह शटडाउन लेकर खेत की जुताई की गयी थी। अब गेंहूँ की फसल के लिए जुताई करने का समय आ चुका है, लेकिन समस्या जैसी की वैसी बनी है। गन्ने की फसल में कई बार करंट उतर चुका है। बैल से जुताई करने के दौरान किसान और उनके बैल इसकी चपेट में भी आ चुके हैं। गांव के एक पशुपालक के मवेशी की बिजली के सम्पर्क में आने की वजह से मौत हो चुकी है। छः माह से मूढ़ाडीहा में जमीन से महज पांच फुट की ऊंचाई पर लटक रहे तार कभी भी किसी की जान ले सकते हैं। जनपद के जिम्मेदार अधिकारी इसका न तो स्वतः संज्ञान लेते हैं और ना ही शिकायतों पर ध्यान दिया जाता है।

error: Content is protected !!