Gonda News:प्रतिरोधक शक्ति पर दें ध्यान, वरना हो सकते हैं परेशान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। कोरोना संक्रमण कमजोर प्रतिरोधक शक्ति वाले लोगों में आसानी से हो सकती है। इससे ग्रस्त होने की संभावना तब और बढ़ जाती है, जब शरीर पहले से ही किसी अन्य संक्रमण जनित रोग से जूझ रहा हो अर्थात जो लोग मधुमेह, टीबी, हृदय रोग या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में जरूरी है कि प्रतिरोधक शक्ति मजबूत रखें और कोई भी परेशानी महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। कोरोना संक्रमण किसी को भी हो सकता है, पर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों, नवजात शिशुओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, मधुमेह, ह््रदय रोग या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज, टीबी, एचआईवी/एड्स से ग्रसित व्यक्तियों में इस समय कोरोना संक्रमण होने की संभावना ज्यादा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ देवराज चौधरी के अनुसार, बुखार और कंपकपी, साँस लेने में कठिनाई, साँस फूलना या तेज होना, खांसी, सर्दी और जुकाम इस समय कोरोना से संक्रमित होने के खास लक्षण हैं। डॉ देवराज चौधरी ने बताया कोरोना संक्रमण हो जाने पर शुरुआती स्टेज में शरीर में पनप रहे संक्रमण को एंटीबायोटिक्स दवाओं के द्वारा इस रोग को फैलने से रोका जा सकता है। लेकिन यदि लक्षण के प्रति सतर्क होकर तुरंत उपचार न कराया गया, तो यह गंभीर हो सकता है और मधुमेह व टीबी से ग्रसित मरीजों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोगी के जीवन के लिए संकट पैदा कर सकता है। इसलिए ऐसे किसी भी लक्षण के दिखते ही बिना लापरवाही बरते चिकित्सक से संपर्क करें ताकि अविलंब जाँच कर स्थिति का पता लग जाए और इलाज शुरू हो सके।
यह भी पढें : सड़क पर भैंस ने किया गोबर तो मालिक को देना पड़ा दस हजार का जुर्माना
डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना का संक्रमण हो जाने पर उसका इलाज घरेलू उपायों से नहीं हो सकता है, लेकिन कोई रोग हो जाने पर उसका इलाज करवाने से अच्छा है कि रोग को शरीर में पनपने ही न दें। कोरोना ने वैसे भी समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरुक कर दिया है। स्पष्ट है कि संक्रमण होने का मुख्य कारण स्वच्छता और असावधानी के अभाव में फैला संक्रमण है। इसलिए अपने आसपास स्वच्छता बनाये रख कर संक्रमित होने से बचें। दूषित पानी और उससे बने भोजन से बचें। भोजन की गुणवत्ता और रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए विटामिन-सी युक्त आहार लें और पर्याप्त पानी पियें। खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। दो गज की शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिले में अब तक 2,11,999 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनमें से 5021 मरीज पॉजिटिव आए हैं। अब तक 4908 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 46 एक्टिव केस हैं तथा अब तक जनपद में कुल 67 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।
यह भी पढें : किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया तो यहां करें शिकायत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310