Gonda News:प्रचार वाहन को डीएम, सीडीओ ने दिखाई हरी झण्डी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही योजनाओं की जानकारी

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल व सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने सतरंग कार्यक्रम के तहत कौशल विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्ट्रेट से मोबाइल एलईडी वैन व सांस्कृतिक दल को संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन के माध्यम से कौशल विकास की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही सांस्कृतिक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रचार वाहन से लोगों को कौशाल विकास की योजनाओं के प्रति जागरूकता आएगी, जिससे वे रोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठा पाने में सक्षम हो सकेंगे। जिलाधिकारी ने सतरंग कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास, मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम, जिला कौशल विकास योजना, कौशल पखवाड़ा, अन्तर्राष्ट्रीय मानदण्ड के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आईआईटी कानपुर, आआइएम लखनऊ, बेसिक शिक्षा विभाग से राज्य सरकार का एमओयू, आरपीएल, प्लेसमेन्ट एजेंसीज व रोजगार मेले का आयोजन शामिल है। कौशल विकास योजना के जिला प्रबन्ध संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थलों अम्बेडकर चौराहा, गुरूनानक चौक, जयनगरा तथा इटियाथोक बाजार सहित जिले के चार स्थलों पर कौशल विकास की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। एलईडी वैन को रवाना करने के अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी महेन्द्र सिंह, डीडीओ रजत यादव, आईटीआई प्रधानाचार्य सतीश कुमार तथा आदर्श कश्यप, अनुदेशक व कार्यदेशक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!