Gonda News:पूरे दतई गांव में कराया योग का अभ्यास

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। योग वेलनेस सेंटर बखरवा के प्रशिक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत पूरेदतई गांव में शुक्रवार को अपने सहयोगी ज्योति भूषण तिवारी संग पहुंचकर लोगो योगअभ्यास करवाया और इसको लेकर जागरुक भी किया। योग प्रशिक्षक द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में उनको सम्पूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षक ने ग्रामीणों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, चक्रासन, हलासन, शीर्षासन, वक्रासन आदि योगासनों का अभ्यास कराया। उन्होंने लोगो को बताया कि अगर जीवन में स्वस्थ रहना हो तो सभी को नियमित योग करना होगा। उन्होंने बताया कि नियमित योगा से शरीर मे बीमारियां नही आती है और अनेक बीमारियां स्वतः दूर भाग जाती है। गौरतलब है कि यहां इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के बखरवा में बीते 4 जनवरी को वेलनेस सेंटर का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से लोकार्पण किया गया है। यहां सेंटर पर तैनात प्रशिक्षक व उनके सहयोगी अब क्षेत्र के ग्रामो में योग शिविर का आयोजन कर लोगो को योगा करवाने के साथ जागरूक भी कर रहे है। सरकार वैलनेस सेंटर बनाकर लोगो के प्राथमिक स्वास्थ्य को दुरस्त करना चाहती है जो अब सच होता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : कामचोर अधिकारियों पर DM की भृकुटि तनी, दो को प्रतिकूल प्रविष्टि

error: Content is protected !!