Gonda News:तेजी से गठित हों स्वयं सहायता समूह-मण्डलायुक्त
संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में पंचायती राज, ग्राम विकास तथा स्वरोजगार योजनाओं आदि से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें आयुक्त ने विभिन्न योजनाओं में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष अब तक के वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं में पूरी संवेदनशीलता दिखाएं ताकि लोगों को आजीविका मिल सके। उन्होंने मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से अपेक्षा की कि गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ स्थाई संपत्ति सृजन का भी उद्देश्य रहे। उन्होंने एनआरएलएम योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के गठन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने समीक्षा बैठक में रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं के समीक्षा के दौरान कड़े निर्देश दिए हैं कि अधिकारी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा ओडीओपी योजना सहित सभी रोजगार परक योजनाओं में एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में आयुक्त ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान मंडल में सामुदायिक शौचालय को वर्तमान वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत पूर्ण करने, ऑपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, रनिंग वाटर सप्लाई, किचेन में टीनशेड व टाईल्स एवं विद्यालय में टाइल्स इत्यादि कार्य को कराने व जियों टैग कराने तथा ऑपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत कराये गये कार्यो के जियो टैग की प्रगति प्रत्येक 10 दिवस में अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जहां तक बिजली के खम्भे व तार का कनेक्शन पहुंच गया हैं वहां लाईट की व्यवस्था को प्रारम्भ कराया जाय तथा जहां पर अब तक बिजली हेतु कोई व्यवस्था नही की गयी हैं, वहां उचित व्यवस्था शीघ्र कराई जाए। उन्होंने हैण्डपम्प रिबोर व मरम्मत अन्तर्गत जल निगम, जलकर विभाग से मानक लेकर मानक के अनुसार कार्य कराते हुये मार्च माह से क्लोरीनेशन का कार्य, शत-प्रतिशत मनरेगा से बनने वाले सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने पंचायत भवन अन्तर्गत आज तिथि तक अनारम्भ पंचायत भवन को प्रारम्भ कराने व प्रारम्भ हुये पंचायत भवनों को शीघ्र ही शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत वार में प्रत्येक परियोजनावार शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराते हुये उपभोग प्रमाण पत्र संबंधित ग्राम पंचायत के अभिलेखों सहित सुरक्षित रखा जाने तथा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अन्तर्गत पीआईजीएफ में उपलब्ध धनराशि का शीघ्र ही शत प्रतिशत उपभोग किया जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक पंचायत एसएन सिंह ने बताया कि स्वच्छ मिशन-ग्रामीण अन्तर्गत निर्मित शौचालयों की प्रगति अन्तर्गत जियों टैग किये जाने में जिले में 11049 के जियो टैग कराते हुये प्रत्येक 10 दिवस की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायी जानी हैं। ग्राम पंचायत विकास योजना अन्तर्गत मण्डल के कुल लक्ष्य 3306 के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्ययोजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराया जाना हैं। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त वीरेंद्र प्रसाद पांडेय, उपनिदेशक पंचायत एसएन सिंह, पीडी सेवाराम चौधरी, डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र प्रजापति, डीपीआरओ गण व एनआरएलएम विभाग से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।