Gonda News:ड्राई राशन वितरण में लगे हैं जिले के 998 स्वयं सहायता समूह
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तथा शहरी क्षेत्र में शहरी आजीविका मिशन केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 998 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ड्राई राशन का वितरण कराया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा कोटे की दुकानों से राशन का उठान कर पैकिंग तैयार कर वितरण किया जा रहा है।
बताते चलें कि शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्राई राशन आगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरण किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आपूर्ति विभाग द्वारा गेहॅू, चावल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएसओ वीके महान ने बताया कि इस योजना के अनुसार प्रतिमाह 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों के लिए 01 किलो चावल, डेढ किलों गेहॅू, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देशी घी तथा 400 ग्राम दूध तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के आयु के बच्चों को प्रतिमाह 01 किलो चावल, डेढ किलो गेहॅू, 400 ग्राम दूध दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि गर्भवती एंव स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा स्कूल से बाहर 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को 01 किलो चावल, 02 किलो गेहॅू, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देशी घी तथा 750 ग्राम दूध दिया जा रहा है। इसी प्रकार गम्भीर रूप से कुपोषित 06 माह से 06 वर्ष के बच्चों के लिए प्रतिमाह डेढ़ किलो चावल, 2.50 किलो गेहॅू, 500 ग्राम दाल, 900 ग्राम देशी घी तथा 750 ग्राम दूध दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 3095 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जिन पर राशन का वितरण कराया जा रहा है जिसमें 06 माह से 03 वर्ष आयु के 01 लाख 45 हजार, 808 बच्चे, 03 वर्ष से 06 तक आयु के 45 हजार 875 बच्चे, गर्भवती व धात्री महिलाएं 60 हजार 322 तथा 4500 किशोरियों को लाभान्वित किया जा रहा है।