Gonda News:ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन

संवाददाता

मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आजादी से आज तक मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव न होने से क्षेत्रवासियों को दूर की यात्रा करना काफी महंगा पड़ रहा है। वहीं नजदीक यात्रा करने के लिए पैसेंजर ट्रेन चल रही थी, उसे भी बंद कर दिया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को गोण्डा मनकापुर सहित अन्य स्थानों पर आने जाने के लिए टैम्पो बस का ही सहारा है, जिससे लोगों को काफी खर्च व किराया देना पड़ता है। इसी को देखते हुए ग्राम प्रधान घड़ी अरुणेश कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों बाजार वासियों ने पैसेंजर ट्रेन का मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए एक मांग पत्र मोतीगंज रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर ने लोगों को आश्वासन दिया कि हम अपने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराएंगे। मांग पत्र देने वालों में ग्राम प्रधान गढ़ी अमित मोदनवाल, संदीप कमलापुरी, सईद, विजय कुमार पांडेय, अजीजुद्दीन सिद्दीकी, मोहम्मद रईस, गिरजा शंकर नाग आदि शामिल थे।

यह भी पढें : नकली नोटो का कारोबार करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!