Gonda News:जानें, CM कब कर सकते हैं मेडिकल कालेज का भूमि पूजन
गोण्डा में विश्वविद्यालय स्थापना के लिए आयुक्त ने शुरू की कोशिश
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने मंडल में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह मण्डल मुख्यालय के समीप किसी उचित स्थान पर 50 एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रदेश के राज्यपाल व उच्च शिक्षा विभाग को उनकी तरफ से प्रस्ताव भेजने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। एक विद्यालय को अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने वाली समिति की बैठक में आयुक्त ने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी मण्डलों में विश्वविद्यालयों की स्थापना हो चुकी है, किन्तु देवीपाटन मंडल में कोई विश्वविद्यालय न होने के कारण मंडल में उच्च शिक्षा को अपेक्षित बढ़ावा नहीं मिल सका है। विश्वविद्यालय की स्थापना होने से यहां के मेधावी व गरीब छात्र छात्राओं को गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। आयुक्त ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी को निर्देशित किया कि वे मंडल में एक विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित तैयारी हेतु क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर विवरण उन्हें उपलब्ध कराएं, ताकि मंडल में विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में विशेष प्रयास किया जा सके। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आगामी मार्च माह में गोण्डा में बनने वाले मेडिकल कालेज की आधार शिला रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की प्रबल संभावना है। आयुक्त का प्रयास है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा भी करा दी जाय।
यह भी पढें : अकेले बीट ड्यूटी पर नहीं जाएगा कोई आरक्षी, आइजी का निर्देश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310