Gonda News:गोशाला में पशुओं के लिए नहीं मिला भूसा

हिंयुवा के जिलाध्यक्ष ने लिया गौआश्रय केंद्र का जायजा

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत मंगलवार को इटियाथोक ब्लाक के रमवापुर हरदोपट्टी स्थित गौआश्रय केंद्र का निरीक्षण संगठन के जिलाध्यक्ष शारदा कांत पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र में पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पिछले साल के निरीक्षण में यहां लगभग सवा सौ गौवंश मौजूद थे, जबकि वर्तमान में करीब दो दर्जन ही पाए गए। इस बात को लेकर जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताई और संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर पशुआें के लिए भूसा नहीं होने पर भी वह खफा दिखे। गौवंशां को हरे चारे खिलाएं जाने के लिए भी उन्होंने बल दिया। उन्होंने पशुओ को अपने हाथों से चारा भी खिलाया। जिलाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव से केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ठंडी का समय है। ऐसे में गौवंशां को ठंड से बचाने के लिए पशु बाड़े में हवा को रोकने का उपाय किया जाए। इस अवसर पर जिला मंत्री राजेश ओझा, ब्लाक मीडिया प्रभारी जितेंद्र पाण्ड़ेय, अजय सिंह, बलराम तिवारी, पराग दत्त मिश्रा, अंकित तिवारी, गिरिजा शंकर मिश्र, सुभाष कुमार विश्वास, पवन कुमार, विद्याराम यादव, रंजीत गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह, सुरेंद्र चौहान, सुरेश बहादुर सिंह आदि कार्यकर्ताओ सहित इटियाथोक थाना प्रभारी संजय कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : दो सगी बहनों की शादी, रंग में पड़ा भंग, आधा दर्जन पहुंचे अस्पताल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!