Gonda News:कुलपति ने लिया LBS में चल रही परीक्षाओं का जायजा

संवाददाता

गोंडा। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने चल रही विश्व विद्यालयी परीक्षाओं का निरीक्षण करने के लिए एलबीएस कॉलेज सहित जनपद के कई परीक्षा केन्द्रां का का निरीक्षण किया। एलबीएस कॉलेज में परीक्षाओं की सुदृढ़ व्यवस्था की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एलबीएस कॉलेज की परीक्षाएं उत्कृष्ट कोटि की हैं। कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व कुल सचिव उमानाथ सिंह, प्रो. नीलम पाठक व कुलपति के ओएसडी डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अरुण प्रताप सिंह सहित सचल दल के एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने चल रही परीक्षाओं मे परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली। परीक्षा की सुचारु व्यवस्था के लिए कुलपति ने महाविद्यालय के वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष सहित सहायक केंद्राध्यक्षों तथा कक्ष परिप्रेक्षकों की भी सराहना की। इस सराहना के प्रति महाविद्यालय के वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री व मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. आरबीएस बघेल ने कुलपति महोदय के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। विदित हो कि एलबीएस कॉलेज नकल विहीन परीक्षा के लिए कई दशकों से विख्यात रहा है। आज भी उतनी मुस्तैदी से अपनी परीक्षाओं को संचालित करता है। प्रातःकालीन पाली में 919 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे जिनमें बीएएमएस, प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, बीए. तृतीय वर्ष समाज शास्त्र, एमए पूर्वार्द्ध, इतिहास, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान और एमकाम की परीक्षाएं शामिल हैं। कुलपति ने राजा देवी बख्श सिंह डिग्री कॉलेज डुमरियाडीह, राम तीरथ डिग्री कॉलेज इटियाथोक, नवीन चंद्र तिवारी डिग्री कॉलेज मे चल रही परीक्षाओं का भी दौरा किया। नवीन चंद्र तिवारी डिग्री कॉलेज में एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। जिस पर कुलपति ने केन्द्राध्यक्ष को और मुस्तैदी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। महिला सचल का नेतृत्व प्रो. नीलम पाठक ने किया। इस अवसर पर डॉ. अमन चंद्रा, डॉ. रामिंत पटेल, शरद पाठक, राम जी सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढें : DIG ने किया पुलिस लाइन व कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की बड़ी आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!