Gonda News:किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित हुआ कृषि मेला
डीएम व सीडीओ ने फीता काटकर मेले का किया शुभारम्भ
कृषि मेले में ब्लाकों पर विद्युत समस्याओं के निराकरण को लगेंगे कैम्प
संवाददाता
गोण्डा। शासन के निर्देशानुसार किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत जनपद के 04 ब्लाकों पण्डरी कृपाल, कर्नलगंज, कटरा बाजार तथा छपिया में कृषि मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम विकास खण्ड पण्डरी कृपाल में आयोजित हुआ जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विविधीकरण को अपनाकर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। कृषि उत्पादों को सही बाजार मिले, जिससे किसानों की आय में अभिवृद्धि हो, इस पर काम करने की आवश्यकता है। महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रोत्साहन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को मशरूम, मधुमक्खी पालन के साथ अन्य चीजों में भी रूचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अर्न्तसमन्वय से किसानों की आय को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण मिशन कृषकों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले साबित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसान कल्याण मिशन में अन्य सम्बन्धित विभागों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित कराते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जानें किसे मिलने जा रही कांग्रेस अध्यक्ष की कमान
जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं से जहॉ एक ओर दूध के माध्यम से अतिरिक्त आय होती है, वही दूसरी ओर गोबर से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के साथ-साथ किसानों को सब्जी, फल, फूल, मशरूम, रेशम, मधुमक्खी, मछली पालन के क्षेत्र में काम करना चाहिए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि खेती में कृषि यंत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कृषि यंत्रों की उपलब्धता के लिए जिले में अब तक 150 से अधिक फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना की गयी है। यहॉ से किसान कृषियंत्र लेकर खेती में उपयोग कर सकते हैं। उन्हांने बताया कि पम्पसेट, रोटावेटर, मल्टीक्राप थ्रेशर, रीपर कम बांइन्डर, कृषि रक्षा उपकरण, स्ट्रारीपर, बेलर, सीडड्रिल, लेजर लैण्ड लेवलर का अनुदान पर वितरण किया जा रहा है। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने किसानों का आहवान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के उन्नयन के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ किसान भाइयों को उठाना चाहिए। उन्होंने किसान भाई किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित कृषि मेले एवं गोष्ठी में आएं और अवसर का लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश धरे गए, एक जख्मी
सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार किसानों के साथ खड़ी है तथा किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है। संयुक्त निदेशक कृषि तथा मनकापुर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक द्वारा कृषि विभाग की तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि, उद्यान तथा बैंक द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं ब्लाक पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग सहित 26 विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें प्रमुख रूप से किसान फसल बीमा योजना, ,कीटरोग नियंत्रण, फसल निगरानी, कृषि यंत्र तथा उद्यान, खाद्य विपणन, मण्डी समिति, सिंचाई एवं जल संसाधन, मत्स्य, लघु सिंचाई, पशुपालन, लीड बैंक तथा नाबार्ड द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का स्टाल लगाकर किसानां को योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी तथा सीडीओ सभी स्टालों का निरीक्षण कर यांजनाओं के बारे में जानकारी ली। स्टाल निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि आगामी 13 व 20 जनवरी को किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित होने वाले कृषि मेले एवं गोष्ठी में बिजली कनेक्शन तथा बिजली के बिल में सुधर आदि के काउन्टर ब्लाकों पर लगेगें जिसमें कोई भी उपभोक्ता आकर अपनी बिजली से सम्बन्धित समस्या का निराकरण करा सकता है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिए कि पंचायत भवनों तथा एएनएम सेन्टरों पर अनटाइड फण्ड से सोलर लाइटें लगवाई जायं। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि पीके गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रेयस्कर सिंह गौरव सहित लाभार्थी, किसान गण तथा महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी उपस्थित रहें। लोकगायक शिव पूजन शुक्ला द्वारा लोकगीतों के माध्यम से तथा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया गया।
यह भी पढ़ें : सीएम का ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा टीकाकरण
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310