Gonda News:एण्टी रोमियो टीम ने सोमवार को पकड़े 44 मनचले, चेतावनी देकर छोड़ा

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। बच्चियों तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाली छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम के लिए शासन द्वारा शुरू किए गए ’मिशन शक्ति’ अभियान के तहत गोण्डा जिले में भी सक्रियता बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में महिला दारोगाओं व आरक्षियों की टीमें बाजार, शापिंग माल्स, सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों इत्यादि पर पहुंचकर शासन द्वारा उनके लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से उन्हें जागरूक कर रही हैं। एसपी ने बताया कि जनपद के सभी 17 थानों में एण्टी रोमियो टीम द्वारा ’मिशन शक्ति’ अभियान की शुरुआत की गई है। थाना कोतवाली नगर में तैनात उपनिरीक्षक गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में एण्टी रोमियो टीम द्वारा सोमवार की देर शाम शहर क्षेत्र के काली भवानी मंदिर, दुःखहरण नाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, गांधी पार्क व शहर के अन्य स्थानों पर भ्रमण करते हुए महिलाओं व बच्चियों से भेंटकर उनकी समस्या पूछी गई तथा उन्हें महिला हेल्पलाइन 1090, 181 व यूपी 112 तथा मिशन शक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले की एण्टी रोमियो टीम द्वारा सोमवार को 44 युवकों को पक़ड़ा गया तथा दुबारा ऐसी गलती न करने की चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया। एसपी ने बताया कि सभी लड़कों ने माफी मांगी और भविष्य में दुबारा ऐसी गलती न करने का वायदा भी किया।

error: Content is protected !!