Gonda News:एडुलीडर्स समूह व एसआईईटी का मंडल स्तरीय वेबीनार आयोजित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। समूह एडुलीडर्स यूपी व राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान (एसआईईटी) द्वारा शिक्षा अधिगम प्रक्रिया का रूपांतरण समावेशी शिक्षा विषय पर मंडल स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बुधवार को प्रमुख वक्ता के रूप में राज्य संदर्भ समूह-राज्य पोर्टल टीम की श्रीमती दीप शिखा शर्मा गौतम बुद्धनगर से सम्मिलित हुईं। उन्होंने बताया कि समावेशी शिक्षा ऐसी शिक्षा प्रणाली है, जिसमें सामान्य व विशिष्ट छात्र सम्मिलित होते हैं। समावेशी शिक्षा सभी को समावेश करने की शिक्षा है। विशिष्ट आवश्यकता के बच्चों का समावेश करने के लिए समावेशी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। वेबिनार में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि शिक्षकों को प्रगतिशील होना चाहिए। वर्तमान समय में शिक्षकों ने विद्यालय को अपने परिश्रम से परिवर्तित करके उत्कृष्ट विद्यालय बना दिया है। शिक्षकों को समयबद्ध होना चाहिए, पढ़ाने में रुचि लेनी चाहिए जिससे उनके छात्र उन्हें आदर्श मानें। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि एक दो वर्ष के उपरांत बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदल जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। एडुलीडर्स समूह स्वप्रेरित, ऊर्जावान, स्वतः स्फूर्त व टेक्नोसेवी शिक्षकों का एक समूह है जो देवीपाटन मंडल (गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती) के सम्मिलित तत्वाधान में लीडरशिप का मंडल स्तरीय वेबिनार आयोजित कर रहा है। इस वेबिनार को गोण्डा से रघुनाथ पाण्डेय, मनीष वर्मा, मोहम्मद आलम और रवि प्रताप सिंह द्वारा सहयोग देकर कराया जा रहा है, जिससे जिले के शिक्षकों को सीखने का अवसर प्रदान हो सके। आज के वेबिनार का एक उद्देश्य विद्यालयों में बदलाव हेतु शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की करना है जो पारम्परिक तरीके प्रशिक्षण की अपेक्षा दीर्घकालिक विकासात्मक प्रक्षेप पथों के द्वारा बेहतर सिद्ध हो सकती है। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि आपकी यात्रा इस वेबिनार के पूर्ण होने पर समाप्त नहीं होती बल्कि अपने विद्यालय के रूपांतरण के उद्देश्य हेतु छोटे-छोटे बदलावों की पहल करके प्रारंभ होती है। इस पांच दिवसीय देवीपाटन मण्डल स्तरीय वेबिनार के समापन पर सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिया जाना है।

error: Content is protected !!