Gonda News:एक मार्च से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

मलेरिया, फाइलेरिया, चिकुनगुनिया, डेंगू व दिमागी बुखार न कर पायें किसी को परेशान

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। कोविड-19 टीकाकरण के बीच आगामी एक मार्च से शुरू हो रही प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता वाली संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। यह अभियान एक मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलाया जाएगा, जो इस वर्ष का प्रथम चरण होगा। अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किये जाने को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज में आशा क्लस्टर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ला ने की।
बैठक में डॉ आशुतोष शुक्ला द्वारा एक मार्च से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों जैसे-मच्छर जनित बीमारियों यानि मलेरिया, चिकुनगुनिया, डेंगू, दिमागी बुखार, फाइलेरिया आदि से समुदाय को सुरक्षित रखने हेतु ग्राम स्तर पर जमा कूड़ा के ढेर का समुचित निस्तारण व साफ-सफाई, रुके हुए पानी में एंटीलार्वा का छिड़काव, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का उपयोग करने, स्वच्छ पेयजल हेतु इंडिया मार्का हैण्डपम्प का पानी पीने आदि विषय पर चर्चा की गयी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 10 मार्च से शुरू होने वाले रहे दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के सभी घरों का भ्रमण किया जायेगा। परिवार को जेई/एईएस व बुखार आने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल पर एंबुलेंस सेवा 108 से पहुंचकर जाँच व उपचार कराने की काउंसिल की जाएगी। डॉ शुक्ला ने कहा कि अभियान में आशा कार्यकर्ता बुखार के रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, आशा कार्य क्षेत्र में घटित जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, जेई/एईएस से विकलांग हुए व्यक्तियों की सूची समेत कुल पांच प्रकार की सूचना एकत्रित करेंगी। अभियान के दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए 1 से 15 साल तक के जेई टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीका लगवाने में भी आशा कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
एचईओ एसबी वर्मा द्वारा गृह आधारित नवजात शिशु एवं माँ की देखभाल/एचबीएनसी, टीकाकरण, ट्रिपल-ए मीटिंग, माता बैठक, समूह चर्चा व व्यवहार परिवर्तन और संचार बैठक आयोजित कराने पर चर्चा की गई। आगामी 21 फरवरी रविवार को खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर नव दंपत्तियों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों से जोड़ने तथा दो या दो से अधिक बच्चों वाले लाभार्थियों को स्थायी साधनों से जोड़ने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। बीसीपीएम महेंद्र कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अंतरा व नसबंदी के ऐसे लाभार्थियों, जिनका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। उनका एक सप्ताह के अंदर बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी ब्लॉक लेखा प्रबन्धक को उपलब्ध कराने पर जानकारी दी। इस दौरान जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ आनंद सिंह द्वारा परिवार नियोजन की स्थायी एवं अस्थायी विधियों जैसे नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन, कापर-टी, छाया, माला एन, निरोध व इमरजेन्सी सेवाओं आदि के बारे जानकारी दी गई। वहीं जिला पोषण विशेषज्ञ डॉ अमित त्रिपाठी द्वारा गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों और बच्चों के खानपान और पोषण स्तर पर जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक वीना शुक्ला, राम अभिलाष शुक्ला, भृगुनाथ पाण्डेय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढें : राजकीय छात्रावास में सुविधाएं नदारद, छात्रों ने मुंह मोड़ा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!