Gonda News:आयुक्त ने दिया राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबों को मुक्त कराने का निर्देश
संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने आयुक्त सभागार में मण्डल के समस्त जनपदों में भू-राजस्व अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत प्रचलित वादों का सभी पीठासीन अधिकारियों से तत्परता व संवेदनशीलता के साथ अधिकाधिक निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को लम्बित वादों, आपत्तियों तथा कब्जा परिवर्तन के मामलों का भी समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया है। यह निर्देश आयुक्त ने राजस्व व चकबन्दी तथा खाद्य सुरक्षा विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों की आयोजित बैठक में दिए हैं।
उन्होंने तहसील दिवसों में प्राप्त लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश देते हुए कहा है कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में हो जाए। उन्होंने गांव सभा, कृषि भूमि, आवास स्थल, मत्स्य तालाब पोखरे, आवास तथा कुम्हारी कला हेतु क्षेत्रों के आवंटन की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि लक्ष्य के सापेक्ष आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने एवं उन्हें मूल स्वरूप में लाने के लिए भी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि धान क्रय से सम्बन्धित किसानों का भुगतान लम्बित न रहे, इसलिए प्रतिदिन इसकी समीक्षा करते हुए निर्धारित समय के भीतर किसानों का भुगतान दिलाने की कार्यवाही की जाय। बैठक में अपर आयुक्त राकेशचन्द्र शर्मा, अपर आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, एडीएम गोण्डा राकेश सिंह, आरएफसी दिनेश शर्मा सहित बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से सम्बन्धित राजस्व व चकबन्दी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com