Gonda News:आपदा प्रबन्धन का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
संवाददाता
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देशन में जनपद के 50 गांवों में आपदा प्रबन्धन हेतु जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन, शिक्षा, कृषि, मत्स्य, बाढ़ खण्ड, पुलिस, फायर सर्विस तथा राजस्व विभाग के लेखपालों, नायब तहसीलदारों व तहसीलादारों को आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया गया। जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण व टाइम्स ग्रुप ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने किया।
प्रशिक्षण में कर्मियों को आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया गया तथा शीत लहर, बाढ़, सूखा, भूकम्प, सुनामी जैसी आकस्मिक आपदाओं से निपटने व पूर्व तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षुओं को बताया गया कि समय-समय पर शीत लहर, बाढ़, सूखा, भूकम्प, सुनामी जैसी आकस्मिक आपदाएं आती ही रहती हैं और इनके कारण जीवन और सम्पत्ति की बहुत हानि होती है। इसलिए यह बहुत महत्त्वपूर्ण है कि इन प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने और जहाँ तक सम्भव हो इन आपदाओं को कम से कम करने के उपाय और साधन खोजे जाएँ। आग, दुर्घटना तथा महामारी आदि द्वारा होने वाली आपदा विनाशकारी प्राकृतिक विपत्तियों की तरह ही आकस्मिक होती हैं और उन्हीं के समान विनाशकारी भी होती हैं। उन्होंने बताया कि आपदाओं से होने वाले नुकसान का आकड़ा हमारी आपदा से पूर्व की तैयारी पर निर्भर करता है। यदि हमारी पूर्व की तैयारी और जानकारी अच्छी है तो निश्चित ही आपदा के दौरान नुकसान कम से कम होगा। इसलिए आपदा प्रबन्धन के महत्व व बारीकियों को जानना बेहद जरूरी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व विभाग के समन्वय से आपदाओं के पूर्व व आपदा के दौरान की जाने वाली तैयारियों तथा कार्यवाहियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा बताया गया कि आपदाओं से निपटने के लिए क्या, कब और कैसे करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा दो प्रकार की होती हैं-प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा। उदाहरण के लिये-आग, दुर्घटनाएँ (सड़क, रेल या वायु) औद्योगिक दुर्घटनाएँ या महामारी मानव निर्मित आपदाओं के कुछ उदाहरण हैं। प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों ही आपदा भयानक विनाश करती हैं। मानव जीवन की क्षति, जीविकोपार्जन के साधनों, सम्पत्ति और पर्यावरण का नुकसान इन आपदाओं के कारण होता है। जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने आपदाओं के प्रकार तथा खतरनाक रासायनिक जोखिमों के बारे में बहुत की रोचक ढंग से लोगों को प्रशिक्षित किया तथा सवालों व जवाबों के माध्यम से अधिकारियों का ज्ञानवर्धन किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के प्रशिक्षु कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310