Gonda News:सड़क हादसों में तीन की मौत, चार जख्मी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान हुए मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इसमें एक युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जिले के नवाबगंज-तरबगंज मार्ग पर बुधवार की देर रात पिपरी गांव के सामने बाइक सवार सोनू यादव निवासी सिगहा चंदा थाना तरबगंज की ट्रक की ठोकर लगने से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागा। थोड़ी दूर जाकर बिजली खंभे से टकराकर सड़क के बगल गड्ढे में ट्रक पलट गया। वहीं नवाबगंज थाना क्षेत्र के ही मनकापुर मार्ग पर स्थित हरवंशपुर गांव के सामने सड़क पर बेसहारा पशु के आ जाने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार अभय मिश्रा निवासी ग्राम अचलपुर चौधरी थाना सादुल्ला नगर जिला बलरामपुर की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार अवनीश कुमार को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। कार चालक शुभम व कृणाल को मामूली चोटें आईं। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है।
इसी प्रकार मनकापुर थाना क्षेत्र के नगरा डिहवा गांव निवासी अटल बिहारी पांडेय अपने पिता की दवा कराने के बाद निजी कार से लखनऊ से घर वापस लौट रहे थे। देर रात मनकापुर-गोंडा मार्ग पर भिटौरा हिदुसिंहपुरवा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने कार चालक अटल बिहारी पांडेय को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक के पिता राम लौटन पांडेय, सत्यम पांडेय निवासी नगरा डिहवा व दया राम कसेर निवासी मनकापुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!