Gonda News:स्वाभिमान का प्रतीक है वेंकटाचार क्लबःमार्कण्डेय शाही
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कहा है कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान नस्ल भेद के विरुद्ध बेंकटाचार क्लब हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। यदि हम अपने आत्म सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के व्यापक जनहित में काम करने का संकल्प लें तो इस देश को शीघ्र की विकसित देश बनने से कोई रोक नहीं सकता है। वह वेंकटाचार क्लब में ध्वजारोहण के उपरान्त एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, क्लब के उपाध्यक्ष कुंवर बीपी सिंह, प्रदीप मिश्र आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ने किया। इस मौके पर क्लब के संयुक्त सचिव डा. आलोक अग्रवाल, उमेश शाह, अनिल अग्रवाल, संजू छाबड़ा, सरदार महेन्द्र सिंह छाबड़ा, सरदार राजेन्द्र सिंह खुराना, अंचल श्रीवास्तव, चरन जीत सिंह सलूजा, मुकेश अग्रवाल, डा. रंजन शर्मा, डा. अरविन्द शर्मा, इं. प्रवीण पाण्डेय, संतोष गुप्ता, सुरेन्द्र गुलाटी, अमित, नितिन सिंघी सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढें : बिल्ली में क्या ताकत कमजोरी दिल्ली में है!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

