नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने दिए निर्देश
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। मौसम के बदलते मिजाज के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने निराश्रित व कमजोर लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने तथा रैन बसेरों को पूरी तरह से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी नामित करते हुए रैन बसेरों में आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के रैन बसेरे का निरीक्षण कर तत्काल सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराते हुए निरीक्षण के फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि ठण्ड से बचाव के दृष्टिगत जनपद में 11 रैन बसेरों को स्थापित कर सक्रिय कर दिया गया हैं जिसमें 01 रैन बसेरा जिला अस्पताल, 01 महिला अस्पताल, 02 कस्बा कर्नलगंज, 01 कस्बा नवाबगंज, 01 मनकापुर, 01 तरबगंज, 01 खरगूपुर, 01 रेलवे स्टेशन गोण्डा, 01 रोडवेज बस स्टाप गोण्डा तथा डूडा विभाग संचालित आश्रय गृह (निकट आइटीआई चौराहा) में 01 एक रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है। स्थापित किए गए सभी रैन बसेरों की जिओ टैगिंग कराई गई है, जिससे कोई भी व्यक्ति गूगल मैप के सहयोग से रैन बसेरे तक आसानी से पहुंच सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि रैन बसेरों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए प्रबन्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों को उनकी तहसीलों के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरों में रूकने वाले कमजोर लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि की व्यवस्था कराई जाय। कोविड-19 के दृष्टिगत रैन बसेरों में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुए प्रत्येक दिन सैनेटाइज कराया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर निकाय एवं जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये है कि ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत जनपद में आश्रयहीन व्यक्तियों हेतु रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायें ताकि कोई भी निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के व्यक्ति रात में सड़क अथवा फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हो। जिलाधिकारी ने कहा है कि रैन बसेरों में रूकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए आवश्यक गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि की व्यवस्था निःशुल्क कराई गई है। इसके साथ ही रैन बसेरों के आस-पास अलाव जलाने की भी व्यवस्था कराई जा रही है।

अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार पैगाम हैदर ने जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव के साथ नगर के कई स्थानों पर भ्रमण कर जरूरत मंदों को कम्बल प्रदान किया। नायब तहसीलदार इवेन्द्र कुमार ने जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एपी मिश्र के साथ रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध तैयारियों का जायजा लिया। तहसीलदार सदर ने तहसील क्षेत्र में बनाए गए अन्य रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्था देखी तथा केयर टेकर को समुचित साफ-सफाई रखने के साथ प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति की मदद करने का निर्देश दिया।

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।