Gonda News:रात में खेत की रखवाली करने गया किसान मिला मृत
संवाददाता
गोण्डा। जिले के खोडारे थाना क्षेत्र अन्तर्गत बढया हसनापुर गांव में शनिवार रात भोजन करने के बाद खेत की रखवाली करने गये 45 वर्षीय किसान का शव खेत में मिला। परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया। पुलिस के अनुसार, गांव निवासी राम बहादुर पुत्र वासुदेव खेत की रखवाली करने गए थे। आज सुबह तक घर वापस नहीं आने पर परिजन ढूंढने के लिए खेत में गए। खेत में उनका शव पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उन्हें हार्ट की बीमारी थी। इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया। परिजनों के मुताबिक, मृतक के दो पुत्र और चार लड़की है जिसमें एक लड़की और एक लड़के की शादी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि खेत की रखवाली करने गए व्यक्ति की जानकारी व जांच के आधार पर हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हुआ है। मृतक के शव को परिजनों के द्वारा कोई कार्यवाही न करने की लिखित प्रार्थनापत्र पर पंचनामा कर शव को परिजनों अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया है।
यह भी पढ़ें : पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट, 14 लोग घायल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310