Gonda News:रक्तदाताओं को इदरीसी फ्रंट ने किया सम्मानित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मो. मोबीन इदरीसी व संगठन के प्रदेश सचिव फ़िरोज़ अहमद इदरीसी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संगठन के जिला महासचिव नवीन इदरीसी ने की। बैठक में जिला चिकित्सालय की ओर से रक्तदान करने वाले यूनाइटेड इदरीसी फ्रन्ट के सभी 17 पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी लोग प्रशंसनीय हैं और आप लोग मुस्लिम समाज में रक्तदान के लिए उदाहरण हैं। संगठन के प्रदेश सचिव फ़िरोज़ ने भी सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज में किसी को भी व्यक्ति या समुदाय को रक्त की आवश्यकता होती है तो यूनाइटेड इदरीसी फ्रण्ट रक्तदान करने का काम करेगा। परामर्शदाता नूर मोहम्मद ने सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। बैठक में जिला महामंत्री सईद इदरीसी, जिला सचिव बुग्गन प्रिंन्स इदरीसी, शकील अहमद इदरीसी, अहमद अली, इबरार अहमद, अतीउल्लाह, रिजवान, कलीम, तारिक, अब्दुल हफ़ीज़, नजमुद्दीन, कल्लू, मो. मजीद, जुनैद,शाद, समीउल्लाह, सऊद, सलमान, अशफाक, इश्तियाक आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!