Gonda News:मानव समाज को धर्म व अध्यात्म से जोड़ती है भगवद्गीता : स्वामी प्रेमानंद
लाइव प्रसारण से आयोजित हुआ बीसवां गीता गोष्ठी समारोह
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। श्रीमद्भागवत गीता विश्व का ऐसा अनुपम महान ग्रंथ है जो व्यक्ति और समाज को रचनात्मक कर्म व व्यक्ति को अध्यात्म से जोड़कर परमात्मा से मिलन का राह दिखाता है। रविवार को गीता गोष्ठी के बीसवें वार्षिक समारोह में कोविड उन्नीस के प्रावधान के अनुसार लाइव प्रसारण में बोलते हुए मुख्य वक्ता हरिद्वार सोहम पीठ के महामण्डलेश्वर स्वामी डा. प्रेमानन्द ने यह विचार व्यक्त किए। स्वामी जी ने कहा कि गीता का संदेश हमें जीवन से पलायन नहीं वरन से जोड़ने परिस्थितियों का सामना करने का सीख देता है। इसके पूर्व गीता गोष्ठी के संयोजक इंजीनियर सुरेश कुमार दूबे ने कहा कि गीता किसी धर्म सम्प्रदाय, पंथ का ग्रंथ न होकर मानव मात्र के कल्याण का ग्रंथ है। गीता के संदेश को जीवन में उतार कर राष्ट्र कल्याण के लिए हम गीता गोष्ठी का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने गोष्ठी में शामिल संत विद्वानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्रोताओं व प्रसारण में सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
लाइव प्रसारण में अमेरिका के सैन्फ्रांसिस्कों से जुड़े आध्यात्मिक विचारक डा विवेक शुक्ल ने कहा कि गीता के उपदेश सार्वभौमिक हैं और विश्व के दूसरे धर्मों के संत विद्वानों ने इसका अध्ययन कर अपने जीवन में उतारा है। अयोध्या के योग गुरु डा. चैतन्य ने कहा कि गीता हमें लोभ व हानि लाभ की चिन्ता छोड़कर निष्काम कर्म की शिक्षा देती है। गीता के उपदेशों का अनुसरण कर हम जीवन को शांति पूर्ण और समाज में सौहार्द की स्थापना कर सकते हैं। गुजरात के बड़ोदरा स्थित इस्कॉन के दामोदर चैतन्य प्रभु ने बताया कि व्यक्ति के चरित्र निर्माण में गीता की सार्थक भूमिका हो सकती है। मानसिक अशांति से पीड़ित विश्व के लाखों युवाओं ने गीता पढ़कर अपना जीवन में सुधार किया है। गीता गोष्ठी में प्रतिभागी कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, कामनमैन सोशल वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र पाण्डेय, स्वदेशी जागरण मंच के जनार्दन सिंह, अनिल सिंह, रमेश दूबे, चन्द्रभाल मिश्रा, अनुपम मिश्र व अमर किशोर बमबम ने कार्यक्रम के पांच घंटे तक सफल प्रसारण पर खुशी जताते हुए आयोजन समिति को बधाई दी है।
अमेरिका, हरिद्वार, अयोध्या से जुड़े संत विद्वान
गीता गोष्ठी के लाइव प्रसारण में रविवार को अमेरिका से दो विद्वान व हरिद्वार लखनऊ अयोध्या के संत ने बिना किसी रुकावट के निर्धारित अवधि तक श्रोताओं को सम्बोधित किया। दोपहर में साढ़े बारह से डेढ़ बजे तक अमेरिका के कैलिफोर्निया से इं. राजकुमार श्रीवास्तव व सैन्फ्रांसिसको से डा. विवेक शुक्ल ने श्रोताओं से रुबरु होकर गीता के आध्यात्मिक व व्यावहारिक पहलू पर प्रकाश डाला। इसके बाद अयोध्या से योग गुरु डा. चैतन्य, गुजरात के बड़ोदरा से इस्कॉन के विकास स्वामी के साथ मूर्तिमान प्रभु ने श्रीकृष्ण के पावन संदेश का सारगर्भित प्रवचन दिया। समारोह के मुख्य वक्ता सायं चार बजे हरिद्वार सोहम पीठ के महामण्डलेश्वर डा. स्वामी प्रेमानंद ने उद्बोधन किया।
सत्यप्रकाश-किरन ने की युगलबंदी
बीसवां गीता गोष्ठी समारोह के लाइव प्रसारण में लोकप्रिय भजन गायक सत्य प्रकाश शुक्ल व किरन पाण्डेय, प्रतीति पाण्डेय के स्वरों में प्रस्तुत गीतों ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया। भजन की शृंखला में लाज बचाओं गिरधारी, श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी और वन्दना गीत पर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। गीता के सभी अट्ठारह अध्यायों व भजनों का प्रसिद्ध संगीत कम्पनियों में गायन कर चुके शुक्ल को प्रसारण के ऐन वक्त पर कापीराइट के तहत परिवर्तन भी करना पड़ा। चन्दन दूबे के शंख वादन व बालिका कृतिका पाण्डेय के कत्थक नृत्य ने वातावरण को संगीतमय बनाया।
यह भी पढ़ें : लोगों को मास्क न पहनने पर कोर्ट सख्त
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310