Gonda News:मनरेगा श्रमिकों का 15 दिन में भुगतान का आयुक्त ने दिया निर्देश

गांवों में दूषित जल से मुक्ति व ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए जमीन चिन्हित करें अधिकारी

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने आयुक्त सभागार में पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग की बैठक में अब तक हृई प्रगति की समीक्षा करते हुए कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों सहित अन्य कार्यों की प्रगति में गत वर्ष के सापेक्ष अद्यतन हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए विवरण प्रस्तुत करने तथा ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों तथा पंचायत घरों के निर्माण हेतु स्थल चयन की कार्यवाही मण्डल के जनपदों में जहां शेष है, वहां आगामी 19 अक्टूबर के पूर्व कर लेने के निर्देश दिए हैं। ग्राम्य विकास की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देशित किया कि मनरेगा श्रमिकों का भुगतान 15 दिनों में कर दिया जाय, इसमें देरी कदापि न होने पावे। उन्होंने खेतों में जलभराव के दृष्टिगत समूह गठित कर कम लागत में मत्स्य पालन कराकर किसानों की आमदनी मेंं वृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। आयुक्त ने समीक्षा बैठक में हैण्डपम्पों में यांत्रिक खराबी ठीक कराए जाने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए क्लोरीन की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करा दी जाय। उन्होंने गांवों में कोविड-19 महामारी से बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत होम आइसोलेशन में रहने वालों के क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों तथा नालों आदि की सफाई शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि मण्डल स्तर से रैण्डम जांच भी की जाएगी।
आयुक्त ने मण्डल में पंचायत भवनों के निर्माण में मानक निर्धारण के अनुरूप निर्माण कार्य किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि मानक की जानकारी ग्राम प्रधान सहित सभी संबन्धितों को दे दी जाय, इसके साथ ही पंचायत भवन पर बोर्ड लगाकर उसकी लागत, मानक तथा संबन्धित अवर अभियन्ता आदि की जानकारी उस पर अंकित करा दें। उन्होंने निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के भीतर मण्डल के सभी राजस्व ग्रामों में दूषित जल व ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए कम से 20ग10 मीटर के दो गडढों के लिए स्थान का चिन्हीकरण करा लिया जाय। आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान शेष आवासों का निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्यों में तेजी लायी जाय। इसकी प्रत्येक माह समीक्षा होगी। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त वीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उपनिदेशक पंचायत एस.एन. सिंह, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति तथा मण्डल के परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!