Gonda News:बोलेरो व मोटर साइकिल में भिड़ंत, दो जख्मी
संवाददाता
मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दर्जीकुआं मनकापुर मार्ग पर बीरेपुर बाजार के पास शनिवार को तेज रफ्तार बोलेरो व मोटर साइकिल में आमने-सामने भिडंत हो जाने के कारण दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, बोलेरो इतनी तेज रफ्तार में थी, कि दुर्घटना होते ही पलट गई और चारों चक्के उपर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कहोबा चौकी प्रभारी भोला शंकर घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर भेजवाया। डॉक्टरों ने एक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मोटर साइकिल सवार मोतीगंज थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी सतीश पाण्डेय थे, जबकि बोलेरो चालक सुरेन्द्र उर्फ़ ननकन्नू दूबे थे। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि अभी किसी पक्ष की तरह से तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती हैं तो कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मूर्ति चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, पांच करोड़ की मूर्ति बरामद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310