Gonda News:फेसबुक पर लाइव होगा गीता गोष्ठी का वार्षिक सम्मेलन
अमेरिका, हरिद्वार व अयोध्या के संत, विद्वान देंगे अपना उद्बोधन
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जनपद में पिछले बीस वर्षों से चल रही गीता गोष्ठी का वार्षिक सम्मेलन रविवार को कोविड-19 के प्रावधानों के अनुसार आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गोष्ठी के अध्यक्ष इं. सुरेश दूबे ने बताया कि कोरोना संकट के कारण इस वर्ष 13 दिसम्बर रविवार को मध्यान्ह 12 बजे से चार बजे तक आयोजित होने वाले बीसवें गीता गोष्ठी का आनलाइन प्रसारण किया जाएगा। फेसबुक लाइव के माध्यम से भी आयोजन से जुड़ा जा सकेगा। कार्यक्रम के प्रसारण में कई डिजिटल संस्थान व यूट्यूब के शामिल होने से देश विदेश के दो करोड़ से अधिक लोग इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का आनन्द ले सकते हैं। आयोजन समिति की शनिवार को आयोजित बैठक में दूबे ने बताया कि कार्यक्रम में गीता के मर्मज्ञ अधिकारी विद्वान हरिद्वार से महामण्डलेश्वर डा स्वामी प्रेमानन्द जी महराज, अयोध्या से डा. चैतन्य व अमेरिका से विवेक शुक्ल व राज कुमार श्रीवास्तव गीता के गूढ़ रहस्यों पर प्रवचन व श्रोताओं के जिज्ञासा का समाधान करेंगे। प्रवचन के बीच में गीता के समधुर गायक सत्य प्रकाश शुक्ल व किरन पाण्डेय की संगीत मण्डली द्वारा गीत व भजन प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में कामनमैन सोशल वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र पाण्डेय, स्वदेशी जागरण मंच के नेता जनार्दन सिंह, रमेश दूबे व चन्द्र भाल मिश्रा आदि ने गीता समारोह के डिजिटल प्रसारण के तकनीकी पक्ष पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट की सेंधमारी में भी जुटा है टेरर फंडिंग का आरोपी!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310