Gonda News:फर्जी बाउचर लगाकर प्रधान व सचिव ने डकारे दो लाख, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बिना सूचना अनुपस्थित एक्सईएन विद्युत का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब

संवाददाता

गोण्डा। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत खुले स्थान पर आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के साथ तहसील कर्नलगंज में फरियादियों की शिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर्नलगंज के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह परिसर में खुले स्थान पर हुआ। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से बिना सूचना के अनुपस्थित एक्सईएन विद्युत कर्नलगंज का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध ढंग से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो, यह प्रत्येक अधिकारी सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि विवादों से सम्बन्धित प्राप्त हुईं, जिन पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों को निस्तारित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुदईपुरवा दत्त नगर निवासी राजेश पुत्र खजांची ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके ग्राम के प्रधान व पंचायत सचिव ने फर्जी बाउचर व मस्टर रोल के जरिए लगभग दो लाख रुपए निकाल लिए हैं। इस मामले पर डीएम ने बीडीओ हलधरमऊ को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। हलधरमऊ छतौरा निवासी ननकऊ ने शिकायत किया कि छतौरा तृतीय आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यरत एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री फर्जी शैक्षिक अभिलेखों के जरिए नौकरी कर रही है। इस पर डीएम ने प्रकरण की जांच डीपीओ का सौंपी है। परसा गोड़री निवासिनी सुनीता देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने मिलकर उसे 2018 में स्वीकृत आवास का पैसा निकाल लिया है। वह अभी भी आवास विहीन है। इस मामले पर बीडीओ हलधरमऊ से जांच रिपोर्ट मांगी गई है तथा शिकायतकर्ता की पात्रता का परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं। मोहम्मदपुर आटा परसपुर निवासी मनोज कुमार यादव ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान व लेखपाल द्वारा उसे फर्जी पट्टे का कागज सुविधा शुल्क लेकर दे दिया गया है। इस बावत उसने जब तहसील से पता किया तो ज्ञात हुआ कि लेखपाल द्वारा दिया गया कागज फर्जी है। इस मामले पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कर्नलगंज में कुल 147 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा. मधु गैरोला, एसडीएम कर्नलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता, सीओ कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय, तहसीलदार बृज मोहन, पीडी सेवाराम चाधरी, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, डीएसओ वीके महान, एक्सईएन जल निगम, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, बीएसए, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पीओ डूडा, एसडीओ वन विभाग आरएस यादव, सभी नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!