Gonda News:पेंशनर्स को मिली घर बैठे लाइफ सार्टिफिकेट देने की सुविधा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। राज्य शासन ने कोरोना संकट को देखते हुए इस बार पेंशनर्स को डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। किसी भी पेंशनर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए कोषागार आने की जरूरत नहीं है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी शीमल चन्द वर्मा ने बताया कि उप्र शासन ने सभी पेंशनर्स को कोषागार आए बिना अपना आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र देने की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विभागीय वेबसाइट रममअंदचतंउंदण्हवअण्पद पर जाकर कोई भी पेंशनर अपना प्रमाण पत्र दे सकता है। इसके लिए पेंशनर को अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र/साईबर कैफे इत्यादि में जाकर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं। जिनके पास कम्प्यूटर डिवाइस मौजूद है, वे स्वयं इसे जनरेट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करते समय पेंशनर कोषागार द्वारा बताये गये इन्डेक्स नम्बर (टीएस नम्बर) को अनिवार्य रूप से फीड कराएं, जिससे कोषागार में जीवन प्रमाण-पत्र सरलता से प्रोसेस किया जा सके। सीटीओ ने इसकी सूचना उप्र पेंशनर्स कल्याण संस्था के जिला मंत्री केबी सिंह, अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ गुलाब चन्द्र तिवारी तथा अध्यक्ष उप्र राज्य विद्युत परिषद उमानाथ पाण्डेय को देते हुए अनुरोध किया है कि वे अपने माध्यम से भी सभी पेंशनर्स को सूचित करते हुए उनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भेजवाने में सहयोग करें।