Gonda News:पुलिस मुठभेड़ में ड़कैती की योजना बनाते समय 05 गिरफ्तार

पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद, रंगदारी मांगने की घटनाओ का हुआ खुलासा

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली तथा स्वाट टीम ने एक संयुक्त आपरेशन के दौरान ड़कैती की योजना बनाते समय पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहे बरामद करने तथा रंगदारी मांगने की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने बताया कि थाना कर्नलगंज व स्वाट की टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग शीशामऊ नहर पुलिया के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर मुठभेड़ के दौरान 05 अभियुक्तां को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी के दौरान रज्जू उर्फ राजा उर्फ शहरयार पुत्र जर्रार खाँ निवासी ग्राम अल्हार पुरवा मौजा निंदूरा थाना कटरा बाजार के पास से 01 अदद अवैध पिस्टल 32 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, अभियुक्त फैजल उर्फ फैसल रजा पुत्र मुंशी रजा उर्फ चन्नू निवासी ग्राम जोगी पुरवा थाना कटरा बाजार के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस, अभियुक्त हसनैन उर्फ बादशाह खां पुत्र मेराज खाँ निवासी ग्राम अल्हार पुरवा मौजा निंदूरा थाना कटरा बाजार के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। उनके साथ दो अन्य अभियुक्त नासिर खां उर्फ सागर अली पुत्र मजहरूल हसन खां निवासी खान चौराहा पिपरी थाना कटरा बाजार तथा मुर्शीद आलम पुत्र खुर्शीद आलम निवासी ग्राम खिंदूरी थाना कटरा बाजार भी गिरफ्तार किए गए। पूछताछ करने पर अभियुक्त गणां द्वारा बताया गया कि उन्होंने विगत एक सितम्बर 2020 को कर्नलगंज के हार्डवेयर व्यापारी से एक योजनाबद्ध तरीके से रंगदारी मांगी थी। न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इसके अलावा पिछले अक्टूबर महीने में थाना कटरा बाजार के निवासी एक व्यक्ति से फिरौती मांगी गयी थी। अभियुक्त गणों को थाना कोतवाली कर्नलगंज में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज राजनाथ सिंह, प्रभारी स्वाट टीम अतुल चतुर्वेदी, एसएसआई विनय कुमार यादव, उप निरीक्षक रणजीत यादव व संतोष तिवारी, मुख्य आरक्षी श्रीनाथ शुक्ला, आरक्षी गण अंगद राय, अबरार खां, शेख अशफाक, सत्य प्रकाश यादव, मुलायम यादव, राजेन्द्र यादव, अरविन्द कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!