Gonda News:पुलिस की तत्परता से बची जख्मी मां बेटे की जान

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। धानेपुर थाने की पुलिस कोहरे और धुंध में सड़क हादसों को रोकने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। पिछले कुछ दिनों से शुरू हुए भयंकर कोहरे के कारण रात में दृश्यता काफी कम होने के कारण गोण्डा-उतरौला मार्ग पर स्थानीय थाने के पुलिस कर्मी वाहनों को रोककर एक साथ रवाना कर रहे हैं, जिससे वे एक दूसरे के सहयोग से सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सकें। इसके साथ ही राजमार्ग पर पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है, जिससे किसी हादसे की स्थिति में लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे में धुंध की वजह से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए धानेपुर पुलिस पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है। गोण्डा-उतरौला मार्ग पर बीती रात गोण्डा से अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल से धानेपुर आ रहा एक युवक सोहिला झील के पास नील गाय से टकरा कर गम्भीर रूप से चोटिल हो गया। क्षेत्र भ्रमण पर होने के कारण वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और हमराह आरक्षी दयानन्द सिंह, मुक्तेश्वर यादव, कन्हैया लाल व चालक आनन्द पाण्डेय के सहयोग से जख्मी राजू कौशल व उनकी मां प्रभादेवी निवासी माधवगंज हनुमान नगर को तत्काल सरकारी वाहन से हॉस्पिटल पहुंचा कर परिवारीजनो को सूचित किया। उन्होंने बताया कि भयंकर ठण्ड के कारण दोनों की स्थिति काफी नाजुक थी, किन्तु त्वरित उपचार के कारण उनकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें : पत्नी के छापे में थानेदार पति की हालत खराब, बाथरूम में मिली प्रेमिका

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!