Gonda News:पुलिस उत्पीड़न के विरोध में बिजली कर्मियों ने दिया धरना

प्रेम नारायण मिश्र

धानेपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत उप विद्युत वितरण केन्द्र धानेपुर के अवर अभियंता अजय कुमार अपने कर्मचारियों तामेश्वरसिंह, संतोष कुमार, चंद्रप्रकाश, साजिद अली, और बजरंगी को लेकर कस्बा धानेपुर में उपभोक्ताओं से बिजली बिल का बकाए वसूलने और बकाएदारों का कनेक्शन काट रहे थे। इसी क्रम में यह दल कस्बा धानेपुर के कॉहारन टोला पहुंचा और मीरा देवी पत्नी रमेश कुमार से कनेक्शन संयोजन और बिजली भुगतान की रसीद मांगी। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। हालांकि उस समय तो बिजली कर्मचारी वहां से वापस चले आए लेकिन आरोप है कि मंगलवार को मीरा देवी का भतीजा दिलीप कुमार रसीद लेकर पावर हाउस पहुंचा, तो वहां पर जेई अजय कुमार से बातचीत के बाद जब वह वापस निकला तो कर्मचारियों से उसकी हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत की। मीरा देवी की ओर से आरोप लगाया गया कि कर्मचारियों ने हमारे बच्चे से अभद्रता करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ की और जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए केबिल खोल ले गए। दूसरी ओर अवर अभियंता अजय कुमार की ओर से भी रमेश कुमार पुत्र छांगुर तथा दिलीप कुमार के विरुद्ध थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने बिजली कर्मचारियो से अभद्रता की है। आरोप है कि पुलिस ने बिजली कर्मचारियों से अभद्रता की। इससे नाराज बिजली कर्मचारियों ने उप विद्युत वितरण केन्द्र में पुलिस के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया।

error: Content is protected !!