Gonda News:धान खरीद हेतु कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित

कृषक बन्धु कॉल करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत

संवाददाता

गोण्डा। अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी धान खरीद राकेश सिंह ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत धान खरीद योजना के सफल संचालन तथा शिकायतों की प्राप्ति एवं त्वरित निस्तारण के लिए जनपद के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान खरीद नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि किसान भाई धान खरीद से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05262-230125 पर प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 09 बजे से सांय 06 बजे तक कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे तहसील क्षेत्रान्तर्गत कराए गए निरीक्षण एवं खरीद की सूचना संकलित करते हुए रोजाना सायं 06 बजे तक उन्हें हर हाल में उपलब्ध कराएंगे।

error: Content is protected !!