Gonda News:धान खरीद की नियमित समीक्षा करें DM, आयुक्त ने दिया निर्देश
निर्विवाद वरासत के लिए दो माह तक चलेगा विशेष अभियान
संवाददाता
गोण्डा। पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के बाद आयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में ही सरकार के प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की। आयुक्त ने सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि धान क्रय केन्द्रों पर खरीद के सापेक्ष स्टॉक का मिलान करा लें तथा गड़बड़ी मिलने पर दोषी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही सम्बन्धित के खिलाफ चार्जशीट भी जारी की जाय। उन्होंने कहा कि धान क्रय मूल्य की प्रतिदिन समीक्षा कराएं ताकि किसानों को निर्धारित समय में भुगतान हो सके। उन्होंने कहा कि धान मिलों से चावल शत-प्रतिशत एफसीआई को चला जाए, किसी भी दशा में पेन्डिंग न रहे। उन्होंने कहा कि गांव के डिमाण्ड के अनुसार अंश निर्धारण का कार्य पूर्ण हो जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी एसडीएम वरासत के प्रकरणों में समय से कार्रवाई किए जाने व समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज कराने हेतु 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2021 तक दो माह के विशेष अभियान को सफल बनाने क लिए वृहद स्तर पर कार्य करें। उन्होंने गांव सभा कृषि भूमि, आवास स्थल, मत्स्य तालाब पोखरे, तथा कुम्हारी कला हेतु क्षेत्रों के आवंटन की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि लक्ष्य के सापेक्ष आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक सम्पत्तियों जैसे तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने एवं उन्हें मूल स्वरूप में लाने के लिए भी कार्यवाही की जाय।
आयुक्त ने कहा कि गन्ना मिलों पर लग रही कतारों के दृष्टिगत किसानों के लिए ठण्डक से सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कर ली जाय। सभी सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक दशा में यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में ठण्ड से किसी भी व्यक्ति की मौत न होने पाए। आयुक्त ने निर्देश दिए कि कुम्हारी कला, कृषि भूमि, आवास स्थल, मत्स्य तालाब पोखरे से सम्बन्धित लाभार्थियों के प्रमाण पत्र तैयार करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद में कोविड-19 की संभावित वैक्सीन के कोल्डचेन मेनटेन करने की व्वस्था की समीक्षा में कहा कि इसके लिए पावर बैकअप व ट्रान्स्पोर्टेशन की व्यवस्था ठीक प्रकार से सुनिश्चित की जाए तथा सम्बन्धित कर्मियों का प्रशिक्षण भी पहले से करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लक्षण से सम्बन्धित बीमारियों की मेडिकल हॉल से दवा खरीदकर स्वयं इलाज करने वाले की सूचना मेडिकल हाल के माध्यम से एकत्र करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देशित कर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। बैठक में डीएम ने बताया कि जनपद में 11 रैन बसेरे संचालित हैं। इसके साथ ही अलाव जलाने के प्रबन्ध व आवश्यकतानुसार जरूरतमन्द को निःशुल्क कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्वान्चल विकास निधि के राज्यांश से सम्बन्धित प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पांच उप जिलाधिकारियों पर 10-10 हजार का अर्थदण्ड
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310