Gonda News:तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर किशोर की मौत

संवाददाता

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत तेज गति से कटरा बाजार से कर्नलगंज की ओर रही एक चौपहिया वाहन बोलेरो ने बालक को टक्कर मार दिया। हादसे में बालक की मौके पर मौत हो गई। इस पर आक्रोशित आसपास के लोगों ने रोड जाम कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना कटरा बाजार से कर्नलगंज मार्ग पर ग्राम उमरिया के पास की है। उक्त घटना में बालक रूपक (12) पुत्र विनेश मौर्या की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से बोलेरो चालक व गाड़ी में सवार सभी लोग भाग निकले। वहीं चौकी प्रभारी पहाड़ापुर प्रेमानन्द का कहना है कि बोलेरो चालक व मालिक की तलाश की जा रही है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बालक के पिता के तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!