Gonda News:डीआइजी, एसपी ने सुनीं समाधान दिवस में शिकायतें

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपहानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने थाना कटरा बाजार तथा पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने थाना कोतवाली नगर में पहुंचकर समाधान दिवस में सुनवाई की। अधिकारियों ने भूमि विवादों का निपटारा राजस्व विभाग की टीम के सहयोग से कराने का निर्देश दिया।
डीआइजी ने कटरा बाजार में समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनका निराकरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय तथा किसी भी स्थिति में कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए। उन्होंने थाने के अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया तथा थाना प्रभारी को अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीआइजी ने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय दोपहर में थाना कोतवाली नगर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कुछ अभियोग पंजीकृत करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक आलोक राव, एसएसआई राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। मोतीगंज से हमारे संवाददाता यज्ञ नारायण त्रिपाठी के अनुसार, स्थानीय थाने पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर कुल आठ शिकायतें प्राप्त हुईं। पांच प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से संबंधित थे। एक का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग से संबंधित तीन शिकायती पत्रों को संबंधित लेखपालों को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक बृजेंद्र सिंह समेत लेखपाल आदि मौके पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!