Gonda News:जिला अस्पताल में रोज दोपहर को चलेगा लंगर

सिंधी समाज के सहयोग से लंगर की हुई शुरुआत

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। अमर शहीद संत कंवर राम के बलिदान दिवस (एक नवम्बर) पर संत बाबा आसूदा राम सेवा समिति के तत्वाधान में जिला अस्पताल के प्रांगण में निःशुल्क लंगर वितरण का शुभारंभ सिंधी समाज की सबसे बुजुर्ग महिला नानकी देवी के हाथों किया गया। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में प्रतिदिन चलने वाले इस लंगर से अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को विशेष लाभ मिलेगा। कोई भी जरूरतमंद तीमारदार लंगर प्रसादी ग्रहण कर सकता है। इस अवसर पर संत बाबा आसूदा राम सेवा समिति के अध्यक्ष मथुरा दास लधानी ने कहा कि यह लंगर सेवा लखनऊ के शिव शांति आश्रम के पीठाधीश्वर परम पूजनीय साईं जी के आशीर्वाद से शुरू हुआ है। लंगर सेवा प्रतिदिन दोपहर में एक बजे संचालित होगी। यह प्रभु इच्छा तक निरंतर चलती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से झूलेलाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष जगदीश रायतानी, अजय रायतानी, मेला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश लधवानी, सुशील रायतानी, शीतल दास लधानी, ओमप्रकाश लधानी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!