Gonda News:जाति धर्म की नहीं, विकास की राजनीति करती है कांग्रेस
कांग्रेस भवन में चयनित नए पदाधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
संवाददाता
गोण्डा। कांग्रेस के प्रदेश सचिव व गोण्डा बलरामपुर के प्रभारी सैफ अली खान ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी जाति धर्म की साम्प्रदायिक राजनीति नही किया। हमारे नेता महात्मा गाँधी के पद चिन्हों पर चलकर समाज और देश के उत्थान विकास की रणनीति करते हैं। नकवी सोमवार को कांग्रेस भवन में नए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपने के कार्यक्रम में बोल रहे थे। जिलाध्यक्ष पंकज चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी में वही कार्यकर्ता पदाधिकारी रह सकता है, जो जमीन से जुड़ कर आम आदमियों की बेहतरी के लिए संघर्ष करेगा। महामंत्री दिलीप शुक्ल व उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने पदाधिकारियों से दो दिवस में सभी ब्लाक कमेटियों के गठन का निर्देश दिया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज चौधरी की अध्यक्षता व वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्रा के संचालन में आहूत बैठक में सत्येन्द्र दूबे, ओम प्रकाश सोनकर, खालिद अख्तर खान, विनोद प्रधान, सद्दाम हुसैन, रामरतन वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, प्रमोद आर्य, मो सलमान अंसारी, त्रिजुगी नारायण तिवारी, नरेन्द्र नाथ मिश्रा, खेमचंद्र, अली शेर, जगदम्बा वर्मा, रमेश तिवारी, लवलेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।