Gonda News:छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म व पाठय पुस्तकें वितरित
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र मुजेहना अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोल्हुआ में अध्ययनरत 106 छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक तोताराम पांडेय ने निःशुल्क यूनिफॉर्म व पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक तोताराम पांडेय ने बताया कि बुधवार को विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6व 8 के छात्र-छात्राओं को सभी विषयों की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों व कुल 106 छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म का वितरण कर दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, अनुदेशक व छात्र छात्राओं के साथ उनके परिजन भी उपस्थित थे।