संवाददाता
गोण्डा। राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जनपदों में पेंशनर्स-दिवस के रूप में आयोजित किये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। तत्क्रम में जिला पंचायत सभागार गोण्डा में पूर्वान्ह 12 बजे पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया है। शासन के निर्देशानुसार कार्यालयाध्यक्षों अथवा कार्यालय के किसी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को कार्यक्रम में उपस्थित होना आवश्यक है, ताकि पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके। इस अवसर पर शासन द्वारा निर्गत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य कोषाधिकारी ने कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा की है कि वे पेंशनर्स-दिवस के प्रभावकारी एवं सार्थक रूप से आयोजन हेतु स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार बस ने दम्पती को कुचला, 14 दिन पहले हुई थी शादी

