Gonda News:गायत्री मंदिर में योग व ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारम्भ

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। नगर के गायत्री पुरम् कालोनी में स्थित गायत्री देवी मंदिर में नियमित योग व ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारम्भ वैदिक रीति से पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के संयोजक व अध्यक्ष साहित्यकार डा. उमा सिंह ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग से शरीर और प्राणायाम के नियमित अभ्यास से मन स्वस्थ रहता है। व्यक्ति में सकारात्मक सोच बढती है। वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी का निदान भी योग के अभ्यास से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर की जा सकती है। कार्यक्रम का उद्घाटन लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डा. वंदना सारस्वत ने मां गायत्री व हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया। उन्होंने आयोजन में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देने के साथ प्रशिक्षण का लाभ समाज के निर्धन व कामकाजी महिलाओं तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर बालिका विद्या मंदिर की पूर्व आचार्या मिथिलेश सिंह ने योग के सभी आठ अंगों का परिचय प्रशिक्षण द्वारा दिया। अभ्यास के दौरान प्रशिक्षक सुधांशु सिंह व मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने सहयोग किया। प्रशिक्षण सत्र में 80 वर्षीया त्रिजराजी देवी ने हैरत अंगेज योग का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मंजू, अमृतासु, हिमांशु, स्निग्धा, जन्मेजय शुक्ल, वन्दना, नेहा सिंह, सुधा सिंह, चित्रा सिंह, नीतू सिंह, अनिल सिंह शामिल रहीं।

error: Content is protected !!