Gonda News:क्रिकेट के अंडर 12 टीम में शामिल हुआ गोण्डा का रोबिन
दिल्ली राज्य की तरफ से खेलने के लिए डीएलसीएल एकेडमी ने किया चयन
जानकी शरण द्विवेदी/प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। साहित्य, संस्कृति, राजनीति, अध्यात्म के साथ ही खेलकूद के क्षेत्र में भी जिले की धरती काफी उर्वर है। जिले के नंदिनी नगर के पहलवान एक तरफ जहां विश्व में अपना लोहा मनवा चुके हैं, वहीं क्रिकेट के क्षेत्र में भी जनपद पीछे नहीं है। हो सकता है, जिले का एक नन्हा खिलाड़ी आगे चलकर महान क्रिकेटर साबित हो। फिलहाल मात्र आठ वर्ष की उम्र में उसका चयन डीएलसीएल एकेडमी ने दिल्ली राज्य की तरफ से क्रिकेट खेलने के लिए किया है।
जिले के इटियाथोक विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर नायक निवासी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक परमात्मा वर्मा के आठ वर्षीय पुत्र रोविन वर्मा की अल्पायु में ही क्रिकेट की तरफ रुझान हो गया। शिक्षक पिता ने उसके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना और मात्र पांच वर्ष की आयु से ही उसे घर पर नियमित रूप से चार घंटे क्रिकेट का अभ्यास करवाना शुरू कर दिया। अभ्यास निरंतर चलता रहा और बच्चे का हाथ क्रिकेट में साफ होता गया। इस बच्चे की काबिलियत को एक बार उसके पिता व स्थानीय मीडिया ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बीते अगस्त माह में इस वायरल पोस्ट को दिल्ली आधारित एकेडमी ने कहीं देखा और बच्चे के पिता को फोन किया। इस दौरान छह व नौ अक्टूबर को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम और नार्थ ईस्ट रेलवे स्टेडियम में इसका ट्रायल व टेस्ट लिया गया। टेस्ट में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के सभी बच्चों में यह सबसे कम आयु का था। चयन कर्ताओं ने इस बच्चे के बैटिंग के तौर तरीकों की सराहना की और पिता रूपी गुरु को धन्यवाद दिया। इसके बाद क्रिकेट के अंडर 12 में उसका चयन दिल्ली राज्य की तरफ से खेलने के लिए कर लिया गया। इस बात की सूचना मंगलवार को मेल द्वारा परमात्मा वर्मा को प्राप्त हुई।
कक्षा 3 के नन्हे रोविन ने कहा कि उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि है और वह टेलीविजन पर आना चाहता है। उसने कहा कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह बनना चाह रहा है। आपको बता दें कि बच्चे को अभ्यास के दौरान कई बार चोट का भी सामना करना पडा। वह पहले दिन से ही लेदर बाल से ही खेल रहा है। उसे तेज एवं घातक गेंदबाजी काफी पसंद है। बच्चा शीर्ष क्रम का बल्लेबाज बनना चाहता है। इसके लिए वह टेलीविजन पर प्रत्येक मैच को ध्यान से देखता है। बच्चे का चयन होने से माता पिता, परिजन, शिक्षक और ग्रामीण सभी खुश हैं। क्षेत्र के अनेक सम्मानित लोगों ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मां-बाप को बधाई दी है।