Gonda News:किसान पद यात्रा की तैयारी में जुटे दो पूर्व मंत्री हाउस अरेस्ट

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर शनिवार को पार्टी की तरफ से निकाले जाने वाले किसान पद यात्रा कार्यक्रम से पूर्व ही पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को उनके घरों पर नजरबंद कर लिया गया। परिणाम स्वरूप दोनों नेता इस आन्दोलन में प्रतिभाग नहीं कर सके।
जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह तथा योगेश प्रताप सिंह शनिवार को अपने-अपने क्षेत्रों में किसान पद यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। इससे पूर्व ही उनके घरों पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और उनको घर से बाहर न निकलने के लिए कहा। पंडित सिंह को उनके पैतृक आवास बल्लीपुर में नजरबंद किया गया था। क्षेत्राधिकारी तरबगंज महाबीर सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने उन्हें घर से नहीं निकलने दिया। इस बीच एसडीएम ने भी यात्रा निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। पूर्व मंत्री पंडित सिंह ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और सरकार का दमन बताया है। दूसरी तरफ पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह को उनके भंभुआ कोट स्थित आवास पर नजरबंद किया गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे ही दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी उनके आवास के सामने आकर खड़े हो गए। पार्टी की तरफ से उन्हें परसपुर में आयोजित किसान पद यात्रा का नेतृत्व करना था। उन्होंने कहा कि किसानों के आन्दोलन को कुचलने के लिए सरकार चाहे जितना जोर लगा ले किन्तु इस बार दमनकारी भाजपा सरकार का जाना तय है। योगेश ने कहा कि समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से शोषित और पीड़ित है। इस बीच जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें : ओवेसी से समझौता करेंगे शिवपाल, सपा से बनाएंगे दूरी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!